बड़े नशा तस्करों पर भी पुलिस कसेगी शिकंजा ,नशे की कमाई से बनाई गई बेनामी प्रॉपर्टी होगी अटैचमेंट :डी एस पी जंडियाला गुरु
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
बड़े नशा तस्करों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी ।उक्त शब्द डी एस पी जंडियाला गुरु गुरमीत सिंह चीमा ने कहे ।उन्होंने ने कहा कि जो बड़े बड़े नशा तस्कर हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी और उनकी नशे की कमाई से बनाई गई प्रोपर्टी अटेच होगी ।बता दे कि अब पुलिस के तीखे तेवर के चलते बहुत ज्यादा बड़े तस्कर भूमिगत हो गए हैं ।इसके इलावा उनका कहना है कि वह नशे को खत्म करके ही दम लेंगे ।किसी भी नशा तस्कर को बख्शेंगे नही ।