नगर कौंसल कर्मियों द्वारा नालों में लगाई गई रोक के चलते बरसात होते ही गलियां और बाजार में भरा पानी !
हलका विधायक की फटकार के बाद चुस्त हुये नगर कौंसल के अधिकारी !
जंडियाला गुरु 27 जुलाई (कुलजीत सिंह) नगर कौंसल जंडियाला गुरु के काम करने के तरीके शायद ही किसी की समझ में आते हो ! दूसरे जगहो पर बरसात आने से पहले बरसाती पानी के निकास के लिए बड़े नालों की सफाई का काम मुकम्मल कर लिया जाता है ! लेकिन जंडियाला गुरु नगर काउंसिल के कर्मियों द्वारा बरसात के दिनों में निकासी नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है और घरों से निकल कर नाले में आने वाले पानी में रोक लगा दी गई ! जिसके चलते आज सुबह तड़के से हो रही लगातार बारिश के पानी का निकास ना होने के कारण लगभग आधे शहर डुबो की कगार पर आ गया ! मौके की नजाकत को समझते हुए हमारे पत्रकार द्वारा जब स्तिथि का जायज़ा लिया गया , तो वार्ड नंबर 7 में मौके पर मौजूद लोंगो ने पत्रकार से बात करते हुए बताया कि नगर कौंसिल कर्मियों द्वारा नाले में रोक लगाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही ! जिसके चलते सारा इलाका पानी से भर गया है ! कोई भी अधिकारी उनकी सुध नही लेने आया है ! पत्रकार द्वारा जब सेनेटरी इंस्पेक्टर को फोन किया गया तो, कई बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया ! दूसरे अधिकारियों का भी यही रवैया था ! अंत में पत्रकार द्वारा हलका विधायक सुखविंदर सिंह डैनी को फोन किया गया और उनको पूरी स्थिति से अवगत करवाया गया ! हलका विधायक ने तुरंत जंडियाला गुरु नगर कौंसल के ई.ओ. जगतार सिंह को बुलवा कर तुरंत मौके पर जाकर मसले को हल करने के आदेश दिए ! हलका विधायक के आदेश मिलने पर ई.ओ., एस.ओ., एम.ई., तथा दूसरे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और नाले में लगी रोक को हटवाया गया ! नगर कौंसिल के अफसरों ने पानी की निकासी में रुकावट डाल रही दूसरी अड़चनों को भी मौके पर जाकर देखा और इन को दूर करने के लिए तुरंत कार्यवाही शुरू करवाई !